
जिलें के सभी मतदान केंद्रों में बिजली-पानी, रैम्प और शौचालय आदि व्यवस्था का कर लें निरीक्षण – कलेक्टर एल्मा
कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक
बेमेतरा – कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को यहाँ के सृष्टि सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक हुईं। बैठक में कलेक्टर ने आगामी विधानसभा आम निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए जिलें के सभी मतदान केंद्रों में शौचालय, बिजली-पानी और रैम्प आदि का संकुल समन्वयक से चेक कराने को कहा। उन्होंने जिलें के सभी एसडीएम और तहसीलदार, नायब तहसीलदरों को भी जाकर देखने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक स्वस्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को कहा कि नलजल योजना में स्कूलों में रनिंग वाटर अभी तक शुरू नहीं हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी से मिल कर उन स्कूलों खासकर जिन स्कूलों में मतदान केंद्र बनाये गये है, उनमें व्यवस्था सुनिचित कर लें। बैठक में अपर कलेक्टर द्वय अनिल बाजपेयी, सीएल मार्कण्डेय, जिलें के सभी एसडीएम सहित डिप्टी कलेक्टर एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि आगामी 1 सितम्बर से वजन त्यौहार शुरू हो रहा है, जो 13 सितंबर 2023 तक चलेगा। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास से दिशा-निर्देश जारी हुए हैं। कलेक्टर श्री एल्मा ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को सभी आवश्यक तैयारी समय रहते करने के निर्देश दिये। विभागीय अधिकारी ने बताया कि जिलें के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आगामी माह की पहली तारीख से 13 दिन तक चलने वाले इस वजन त्यौहार में 0 से 6 वर्ष के तकरीबान एक लाख बच्चों का वजन कर कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जाएगा, इसके लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गयी हैं।
कलेक्टर ने कहा कि जिलें में जो कार्य स्वीकृत है और अभी तक प्रारंभ नहीं हुए हैं वे कार्य जल्द शुरू किए जाए, ताकि समय पर पूरे हो जाए। बेरला ब्लॉक में सड़क निर्माण होने के बाद भी विद्युत पोल-ट्रांसफार्मर विस्थापित नहीं करने पर नाराजगी जताते हुए विद्युत विभाग के अधिकारी को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण के अधिकारी को ऐसे विद्युत पोल-ट्रांसफार्मर की सूची देने को कहा जो अभी तक सड़क निर्माण के बाद भी नहीं हटाये गये हैं। उन्होंने कहा अब समय कम है। आगामी-विधानसभा निर्वाचन मे तेजी से सभी काम करने दिमागी तौर पर तैयार हो जाए, सतर्क और सावधान रह कर कार्य करें। उन्होंने एक-एक कर सभी विभाग के लंबित और निराकरण प्रकरण की जानकारी ली और समय सीमा के तहत लंबित प्रकरण का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।