
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
बनारस रोड में डामरीकरण कार्य शुरू
अम्बिकापुर : बनारस रोड में डामरीकरण कार्य शुरू
जिले में जर्जर सड़कों के मरम्मत व नवीनीकरण के कार्य तेजी से शुरू हो गए हैं। रविवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा बनारस रोड में करीब 2 किलोमीटर डामरीकरण का कार्य किया गया। लोक निर्माण विभाग द्वारा बनारस रोड में 10 किलोमीटर तक डामरीकरण किया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री व्ही.के. बेदिया ने बताया कि बारिश थमने के बाद फिर से सड़क मरम्मत के कार्य शुरू किए जा रहे है। शहर से निकलने वाली प्रमुख मार्गों का पहले नवीनीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही विभाग के द्वारा संधारित शहर के अंदर की सड़कों के भी नवीनीकरण के कार्य शुरू किया जाएगा।