
थर्ड जेंडर जागरूकता पर सरगुजा पुलिस द्वारा किया गया कार्यशाला का आयोजन।
थर्ड जेंडर जागरूकता पर सरगुजा पुलिस द्वारा किया गया कार्यशाला का आयोजन।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में किया गया कार्यशाला का आयोजन।
कार्यशाला में थर्ड जेंडर को समाज के मुख्यधारा में जोड़ने एवं प्रगतिशील समाज के निर्माण में मुख्य भूमिका पर की गई चर्चा।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में आज दिनांक 09 नवम्बर को पुलिस कोआर्डिनेशन सेंटर में तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड अंतर्गत विशेषज्ञ सदस्यों की उपस्थिति में थर्ड जेंडर जागरूकता पर अधिकारों व संरक्षण विषय पर सरगुजा पुलिस द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा समाज में तृतीय लिंग व्यक्ति के प्रति सामाजिक न्याय एवं कानूनी व्यवस्था के बारे में संक्षेप में जानकारी दी गई एवं सरगुजा पुलिस द्वारा तृतीय लिंग समुदाय के नागरिकों को सरगुजा पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग के जरिए लाभान्वित करने की योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, एवं तृतीय लिंग समुदाय के द्वारा प्रगतिशील समाज के निर्माण में अपनी विशेष भूमिका निभाने की जानकारी दी गई।
सरगुजा पुलिस द्वारा तृतीय लिंग समुदाय के नागरिकों को विधिक संरक्षण देने एवं समाज के मुख्यधारा में जोड़ने हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
कार्यशाला के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण अखिलेश कौशिक, उप पुलिस अधीक्षक इमानुएल लकड़ा, रक्षित निरीक्षक जयराम चेरमाको, एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं तृतीय लिंग समुदाय के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।












