
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़
छावला सामूहिक दुष्कर्म, हत्या मामले में बरी व्यक्ति ऑटोरिक्शा चालक की हत्या मामले में गिरफ्तार
छावला सामूहिक दुष्कर्म, हत्या मामले में बरी व्यक्ति ऑटोरिक्शा चालक की हत्या मामले में गिरफ्तार
नयी दिल्ली, दिल्ली पुलिस ने द्वारका सेक्टर 14 क्षेत्र में एक ऑटोरिक्शा चालक की हत्या करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें से एक व्यक्ति को हाल में उच्चतम न्यायालय ने 2012 के छावला सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में बरी किया था। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।.
उन्होंने बताया कि विनोद के अलावा अन्य आरोपी की पहचान पवन के रूप में हुई है। मुनिरका निवासी 44 वर्षीय अनार सिंह की 26 जनवरी को द्वारका के सेक्टर 13 में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। उसके गले पर चाकू से वार के निशान थे।.