
Jagdalpur News :- जगदलपुर आसना के पास आज सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने अपने सामने चल रही एक मिनी बस को ठोकर मार दिया
ट्रक चालक ने मिनी बस को मारी ठोकर , 12 लोग थे सवार
ड्राइवर ने ब्रेक की जगह दबाई एक्सीलेटर, हुआ हादसा
रजत डे (ब्यूरो चीफ) जगदलपुर। इस घटना में बस में 12 लोग सवार थे, वही ड्राइवर का कहना था कि उसने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे यह घटना घटित हुई है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आसना के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने चल रही मिनी बस को जोरदार टक्कर मार दी है, ट्रक रायपुर की ओर से जगदलपुर आ रही थी, ट्रक क्रमांक CG 18 T 0870 के चालक राहुल ने अपने सामने चल रही मिनी बस को पीछे से टक्कर मार दी, ट्रक चालक को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह नशा करके वाहन को रफ्तार से ट्रक चला रहा था।
साथ ही उससे हड़बड़ी में ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया, जिसकी वजह से यह हादसा घटित हो गया, हादसे के समय मिनी बस में कुल 12 पैसेंजर और एक कंडक्टर के साथ ही ड्राइवर मौजूद थे । ट्रक के टक्कर से मिनी बस सामने खड़े ईको वैन को ठोकर मारते हुए अंडे के दुकान में बने टीन के शेड से जा टकराई,, घटना में सबसे बड़ी बात तो यह थी कि अगर घटना और तेज होती तो वाहन नीचे जाकर पलट जाती।