
		छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायगढ़
		
	
	
उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल ने शहीद स्व.श्री नंदकुमार पटेल की जयंती पर उन्हें किया नमन
रायगढ़: उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल ने शहीद स्व. नंदकुमार पटेल की जयंती पर उन्हें किया नमन
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने अपने पिता एवं पूर्व गृहमंत्री शहीद स्व. नंदकुमार पटेल को उनकी जयंती के अवसर पर नंदेली स्थित ‘शांति बगिया’ समाधि स्थल में नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों व स्थानीय निवासियों ने भी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









