
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
हिमाचल प्रदेश में शाम पांच बजे तक 65.92 फीसदी मतदान: निर्वाचन आयोग
हिमाचल प्रदेश में शाम पांच बजे तक 65.92 फीसदी मतदान: निर्वाचन आयोग
शिमला/ हिमाचल प्रदेश में शनिवार शाम पांच बजे तक 65.92 फीसदी मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग ने मतदान के अस्थायी आंकड़ों के हवाले से यह जानकारी दी है। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी कांग्रेस के बीच मुकाबला है।.
मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और इसकी शुरुआत धीमी रही। हालांकि, धीरे-धीरे मतदान ने गति पकड़ी। विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए अहम परीक्षा है और वह लगातार दूसरी बार सरकार न बना पाने के प्रदेश के रिवाज को तोड़ने की कोशिश में है जबकि कांग्रेस ने मतदाताओं से हर पांच साल में सरकार बदलने की परंपरा बनाए रखने की अपील की है।.












