
थाना दरिमा द्वारा हत्या के मामले मे 03 आरोपियो को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया।
सरगुजा पुलिस को हत्या के मामले मे मिली सफलता।
थाना दरिमा द्वारा हत्या के मामले मे 03 आरोपियो को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे त्वरित कार्यवाही।
जमीन विवाद बना हत्या की वजह।
प्रार्थिया अंजू निषाद निवासी महुआटिकरा थाना दरिमा द्वारा थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि रामभजन और उनकी दोनों पत्नी सोनामती और चंद्रमनी जमीन बटवारा की बात को लेकर गाली गलौज करते हुये जान से मारने की नियत से प्रार्थिया के परिवार के सदस्यों के साथ ईट एवं टांगी से मारपीट किये हैं, आरोपी रामभजन प्रार्थिया की छोटी बुआ मुन्नी बाई को टांगी से सर मे मारा जिससे खून निकलने लगा और अस्पताल मे इलाज के दौरान मुन्नी बाई की फौत हो गयी हैं, तीनो लोग मारपीट करने के बाद घर के बाहर रखे मोटरसायकल को तोडफोड कर भाग गये हैं, प्रार्थिया की रिपोर्ट पर सदर धारा 294,506,323,307,427,302, 34 भा.द.वि.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुये पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय यादव (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमति भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे तत्काल आरोपियो का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) एवं पुलिस अनुविभागिय अधिकारी (ग्रामीण) श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक श्री जॉन प्रदीप लकड़ा के द्वारा टीम गठित कर मामले की सूक्ष्मता से जांच विवेचना कर आरोपियो की गिरफ़्तारी का प्रयास किया जा रहा था।
दौरान विवेचना पुलिस टीम के सतत प्रयास से हत्या के तीनो आरोपियों रामभजन निषाद, चन्द्रमनी निषाद एवं सोनामती निषाद सभी साकिन महुआटिकरा थाना दरिमा की घेराबंदी कर पकड़ कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया,तीनो आरोपियों द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया जो सदर धारा का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों को गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, उप निरीक्षक अनिल सोनवानी, प्रधान आरक्षक सुरजीत कोरी, सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा, महिला रक्षक प्रियंका सिंह, रीना दास, आरक्षक भूपेंद्र सिंह, सोहन राजवाड़े, दिनेश मिंज, शिवमंगल सिंह, सैनिक ओमप्रकाश शामिल रहे ।