
मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा अम्बिकापुर के वार्ड 10, 32, 21 व 45 में शिविर आज
अम्बिकापुर : मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा अम्बिकापुर के वार्ड 10, 32, 21 व 45 में शिविर आज
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा बुधवार 23 नवम्बर को नगर निगम अम्बिकापुर के वार्ड क्रमांक 10 पटेलपारा कोइरा दुकान के समीप, वार्ड क्रमांक 32 बाबूपारा अटल आवास, वार्ड क्रमांक 21 उरांवपारा एसएलआरएम सेंटर के पास तथा वार्ड क्रमांक 45 भट्टापारा जिला अस्पताल रोड में शिविर लगाई जाएगी।
इसी प्रकार गुरुवार 24 नवम्बर को वार्ड क्रमांक 24 कलाकेन्द्र मैदान एवं अधिवक्ता संघ जिला एवं सत्र न्यायालय, वार्ड क्रमांक 26 गुरूनानक वार्ड गुदरी चौक, वार्ड क्रमांक 23 घुटरापारा एसएलआरएम सेंटर के समीप, वार्ड क्रमांक 48 बिशुनपुर प्राथमिक शाला के समीप, 25 नवंबर को वार्ड क्रमांक 01 आदिवासीपारा वृद्धा आश्रम एवं आदिवासी बस्ती, वार्ड क्रमांक 25 दीवान तालाब सत्तीपारा, वार्ड क्रमांक 23 जेना तालाब रिंग रोड, वार्ड क्रमांक 46 पचफेडी आंगनबाड़ी भवन के समीप, 26 नवंबर को वार्ड क्रमांक 4 मुक्तिपारा एसएलआरएम सेंटर के समीप, वार्ड क्रमांक 47 दर्रीपारा प्रतीक्षा बस स्टैंड, वार्ड क्रमांक 19 जनपद पारा एसएलआरएम सेंटर के समीप, वार्ड क्रमांक 32 पुराना बस स्टैंड एलएलआरएम सेंटर के समीप, 27 नवंबर को वार्ड क्रमांक 3 सोनी मोहल्ला तुर्रापानी अन्नपूर्णा भवन, वार्ड क्रमांक 13 खटिकपारा पार्षद घर के सामने, वार्ड क्रमांक 18 केदारपुर गुरू घासीदास उद्यान के समीप, वार्ड क्रमांक 45 भातुपारा प्राथमिक शाला के समीप एवं भातुपारा बस्ती, 28 नवंबर को वार्ड क्रमांक 2 बनारस रोड दुर्गाबाड़ी एवं जायका के सामने, वार्ड क्रमांक 29 मायापुर सिटी कोतवाली के सामने, वार्ड क्रमांक 22 गाढ़ाघाट सामुदायिक भवन के समीप एवं वार्ड क्रमांक 44 मठपारा बस्ती में शिविर लगाई जाएगी।