
पुलिया निर्माण की मजदूरी राशि मिली नहीं पर पुलिया हो गया क्षतिग्रस्त।
रिपोर्ट-रिखीराम नागेश ब्यूरो चीफ/गरियाबंद ग्राम पंचायत साल्हेभाटा के आश्रित ग्राम कुरलापारा में 3 साल से पुलिया है क्षतिग्रस्त अब तक किसी का ध्यान नहीं।
लोगों को आवाजाही में हो रही है परेशानी
सरपंच प्रेम सिंह ओटी का कहना है कि अभी मरम्मत करवाया जाएगा ये पुलिया निर्माण 3 साल पहले हुई थी और इस पुलिया निर्माण की मजदूरी राशि भी नहीं मिलने की बात सामने आ रही है
सचिव रूपेंद्र यादव का कहना है
मै अभी अभी इस पंचायत में प्रभार लिया हूं जिसके कारण इस पुलिया का मेरे संज्ञान में नहीं है












