
धमतरी : धमतरी विधायक ने बिरेतरा में किया ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए जागरूक
धमतरी 06 मई 2021 नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत करते हुए जिले में टीकाकरण अभियान तेजी से जारी है। इसे लेकर कतिपय लोगों में व्याप्त भ्रांतियां दूर करने जिला प्रशासन सहित जनप्रतिनिधि भी जुटे हुए हैं। इसी तारतम्य में धमतरी विधायक श्रीमती रंजना साहू ने आज धमतरी ब्लाॅक के ग्राम बिरेतरा में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्रामीणों से अपील करते हुए लोगों को कारोना के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करने, साथ ही जल्द से जल्द टीकाकरण कराकर शासन-प्रशासन के इस महती कार्य को आगे बढ़ाने का आग्रह किया। इसके अलावा उन्होंने अफवाहों एवं भ्रांतियों पर ध्यान न देकर वास्तविकता को परखने व अपना तथा अपने परिवार को सुरक्षित करने की बात कही।