
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
महाकवि सुब्रह्मण्य भारती की जयंती पर जयशंकर ने उनके परिजन से मुलाकात की
महाकवि सुब्रह्मण्य भारती की जयंती पर जयशंकर ने उनके परिजन से मुलाकात की
वाराणसी/ विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को महाकवि सुब्रह्मण्य भारती की जयंती के अवसर पर वाराणसी में उनके भांजे के वी कृष्णन से हनुमान घाट स्थित उनके आवास पर जाकर भेंट की और कुशल क्षेम पूछा।.
जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि कृष्णन से मुलाकात के बाद विदेश मंत्री ने कहा कि महान तमिल साहित्यकारों में शामिल महाकवि भारती का काशी हनुमान घाट स्थित घर एक ज्ञान केंद्र और पावन तीर्थ है।.