
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
असम के मुख्यमंत्री ने माजुली में 894 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
असम के मुख्यमंत्री ने माजुली में 894 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
गुवाहाटी/ असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को दुनिया के सबसे बड़े नदी द्वीप माजुली में 894 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की शुरुआत की। एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गयी है।.
बयान के अनुसार, शर्मा ने माजुली के बालीचापोरी से लखीमपुर के बोंगालमारा के बीच सड़क मार्ग के सुधार एवं उन्नयन की आधारशिला रखी, जिसमें लुईट और सुबनसिरी नदियों पर दो पुलों का निर्माण भी शामिल है।.