
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़व्यापार
किआ ने कारेंस की 44,714 इकाइयों को वापस मंगाया
किआ ने कारेंस की 44,714 इकाइयों को वापस मंगाया
नयी दिल्ली, चार अक्टूबर/ वाहन विनिर्माता किआ इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वह अपने यूटिलिटी वाहन ‘कारेंस’ की 44,174 इकाइयों को वापस मंगा रही है।.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक जिम्मेदार कंपनी होने से उसने इन वाहनों को वापस मंगाकर उनका निरीक्षण करने का फैसला किया है ताकि एयरबैग का संचालन करने वाले सॉफ्टवेयर में कोई खामी पाए जाने पर उसे सही किया जा सके।.












