ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

शर्लिन चोपड़ा ने किया खुलासा, बोली – डायरेक्टर्स पूछते थे ‘ब्रेस्ट साइज क्या है, क्या छू सकते हैं?’

Sherlyn Chopra News : कॉन्ट्रोवर्शिल एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा इस वक्त ओटीटी पर रिलीज होने वाली ‘पौरषपुर 2’ वेब सीरीज को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वह महारानी स्नेहलता के किरदार में दिखाई देंगी। अब इसी का प्रमोशन करने में वह जुटी हैं। जगह-जगह स्पॉट हो रही हैं। कभी पपाराजी को पोज देती नजर आती हैं, तो कभी वो किसी को गालों पर किस करके उसको बर्थडे गिफ्ट देती हैं। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी लाइफ के कुछ बुरे दिनों को याद किया है। बताया कि कैसे उनसे कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा जाता था। सर्जरी के लिए डायरेक्टर्स पूछते थे। और इन सबसे उनके ऊपर क्या प्रभाव पड़ता था।

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

Sherlyn Chopra Sexy Workout Video: Sherlyn Chopra share her sexy workout  video on social media, See her bold look - शर्लिन चोपड़ा का सेक्सी वर्कआउट  वीडियो वायरल, इस तरह से अपने हॉट

सिद्धार्थ कन्नन से खास बातचीत में में, शर्लिन चोपड़ा ने बताया, ‘मुझसे डारयेर्टर्स ने पूछा है कि क्या मैंने ब्रेस्ट सर्जरी कराई है। मेरे पास झूठ बोलने की कोई वजह नहीं थी कि मैंने ऐसा नहीं किया। मैंने उनको बताया कि सर्जरी करवाई है क्योंकि मैं अपने फ्लैट चेस्ट से बोर हो गई थी। तब वो ऐसी बातें कहते थे ‘क्या हम इसे छू सकते हैं? कप साइज क्या है?’ मुझे आश्चर्य हुआ कि क्या लोग किसी एक्ट्रेस के कप साइज के बारे में पता लगाने के बाद ही थिएटर जाएंगे? मैंने पूछा उनसे कि क्या आप शादीशुदा हैं? क्योंकि तब तो आप महिला की शारीरिक रचना के बारे में जानते ही होंगे। निर्देशक ने कहा, ‘हां, लेकिन मैं अपनी पत्नी के साथ ज्यादा बातचीत नहीं करता हूं।’

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

शर्लिन चोपड़ा की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in  Hindi - Zee News Hindi

शर्लिन चोपड़ा की किडनी फेल

शर्लिन चोपड़ा ने आगे लाइफ से उन मुश्किल दिनों को याद किया जब साल 2021 में उनकी एक किडनी खराब हो गई थी। ‘मैंने सोचा कि मेरे लिए समय खत्म हो गया है। लेकिन अपने परिवार से कोई समर्थन नहीं मिलने के बावजूद मैंने हार नहीं मानी। किसी ने भी ट्रांसप्लांट का ऑफर देने के लिए भी मुझसे कॉन्टैक्ट नहीं किया। लेकिन, जब स्थिति ठीक होने लगी, तो मैं अपनी अपनी लाइफ का एक भी पल खराब नहीं करना चाहती थी। मैं खुलकर अपन जीवन जीना चाहती थी।’

 

sherlyn chopra birthday, Happy Birthday Sherlyn Chopra: बिग बॉस के घर में  की अजीब सी जिद-ऐक्‍ट्रेस संग किस, गजब हैं इनके किस्‍से - movie sherlyn  chopra birthday interesting and lesser known facts

पैसों के लिए सोती थीं शर्लिन चोपड़ा?

शर्लिन चोपड़ा से सिद्धार्थ ने उस स्टेटमेंट के बारे में भी पूछा, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो पैसों के लिए कइयों के साथ रात गुजार चुकी हैं। इस पर जवाब देते हुए वो बोलीं, ‘आपको निराश करने के लिए माफी लेकिन मैं अब मैं पैसे लेकर किसी के साथ नहीं सोती हूं।’ एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने वो बातें अपने पिछले रिलेशनशिप के संबंध में बोली थीं। उनका एक बॉयफ्रेंड था, जो कि एक बड़े राजनेता का बेटा था। और जिस तरह से वह उनको ट्रीट करता थआ, उससे उनको यही लगता था कि वह उनके लिए जो कर रहा है ‘वो सिर्फ सेक्स के लिए है।’

Sherlyn Chopra का ये Hot and Bold अवतार हुआ VIRAL; आप भी देखें | Boldsky -  video Dailymotion

Pradesh Khabar

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!