
शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हेतु जेडी ने ली प्राचार्यो की बैठक
शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हेतु जेडी ने ली प्राचार्यो की बैठक
सहायक संचालक हेमंत उपाध्याय ने शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु ली प्राचार्यो की बैठक
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर-संयुक्त संचालक (शिक्षा) सरगुजा संभाग हेमंत उपाध्याय द्वारा परीक्षा परिणामों में बेहतर सुधार हेतु सूरजपुर जिले के सभी 6 विकास खंडों के प्राचार्यो की बैठक ली गई जिसमें सभी हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के 155 प्राचार्य शामिल हुए।
श्री उपाध्याय ने बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे परिणाम एवं छात्रों को प्राविण्य सूची में स्थान प्राप्त कराने हेतु बनाई गई कार्ययोजना के संबंध में सभी प्राचार्य को विस्तारपूर्वक समझाया एवं उस पर कड़ाई से अमल करने हेतु निर्देशित किया।
उपाध्याय के द्वारा बैठक में उपस्थित प्राचार्यों को
विद्यार्थियों के मात्रात्मक एवं गुणात्मक दोनों ही प्रकार के सुधार, बोर्ड परीक्षा में 100% विद्यार्थियों को उत्तीर्ण कराना, शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के प्राविण्य सूची में लाना, प्रभावी शिक्षण पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 के अनुरूप या शासन द्वारा प्रस्तावित योजना अनुरूप कक्षा पहली से बारहवीं तक प्रभावी शिक्षण का कार्य कराना जिसमें छात्रों में आवश्यक दक्षता ओं का विकास हो आदि विषयों पर कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने सभी प्राचार्यो से स्पष्ट रूप से कहा कि
अर्धवार्षिक परीक्षा 2022-23 का परीक्षा परिणाम दिनांक 09/01/ 2023 तक अनिवार्यतः पूर्ण कर लिया जाए तथा 10/01/ 2023 को प्रत्येक विद्यार्थी व उनके अभिभावक को अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम से अवगत कराते हुए कमजोर विद्यार्थियों की पहचान कर सुधारात्मक रणनीति पर कार्य किया जाए।
कमजोर विद्यार्थियों की कराई जाए काउंसलिंग
इस हेतु अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम के आधार पर धीमी गति से सीखने वाले बच्चों की पहचान एवं उनका सूचीकरण करके विषयवार उक्त विद्यार्थियों का विद्यालय स्तर पर अभिभावकों सहित काउंसलिंग कराया जाए।
संभाग स्तर पर तैयार कराया गया है प्रश्नपत्र बैंक
अपनी रणनीति के तहत श्री उपाध्याय ने कहा कि छात्रों हेतु संभाग द्वारा तैयार कराए गए प्रश्न बैंक की हार्ड कॉपी प्रति प्राचार्य एवं उनके शिक्षकों के पास उपलब्ध होनी चाहिए तथा शालेय मद से कमजोर बच्चों को 200 पेज की अभ्यास पुस्तिका उपलब्ध कराकर प्रश्न बैंक के प्रश्नों को तीन अल्टरनेटिव दिवस (सोमवार बुधवार एवं शुक्रवार) अभ्यास कराया जाए एवं अगले तीन दिवस(मंगलवार गुरुवार और शनिवार)अभ्यास कराए गए प्रश्नों का टेस्ट लें तथा इसके बाद टेस्ट में पाए गए कमियों के आधार पर बच्चों के उत्तर लिखने के तरीके में सुधार कराया जाए।
संपूर्ण प्रश्न बैंक का अभ्यास जनवरी माह में एक चक्र पूर्ण करें एवं फरवरी माह में अनिवार्य रूप से उसकी पुनरावृत्ति कराई जाए।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय,जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह सहायक संचालक सहायक संचालक सरगुजा से आशीष दुबे एवं सुनील दत्त पांडे, सूरजपुर से
रविंद्र सिंहदेव, कार्यक्रम अधिकारी योगेंद्र तिवारी, सभी 6 विकासखंड के विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी,विश्रामपुर संकुल समन्वयक गौरी शंकर पांडेय तथा विद्यालय परिवार से अमर कुमार जैन, मिनी प्रसन्ना, मिनी पाणिकर, केपी सिंह,जयश्री विजय, संतोष उपाध्याय, सुमन गुप्ता, शोभना रंजीत उपस्थित थे।