
मोर आवास मोर अधिकार
प्रदेश खबर/ जिला ब्यूरो चीफ /उज्जवल राम सिन्हा/ गरियाबंद जिला के देवभोग विकासखंड अंतर्गत ग्राम चिचिया में मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें ग्रामीणों की काफी भीड़ देखने को मिला इसे बीजेपी के द्वारा एक अभियान के रूप में चलाया जा रहा है और लोगों को बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री आवास की राज्यांश राशि जारी करने विषय मोर आवास मोर अधिकार आवेदन फार्म भरा गया जिसमें मुख्य वक्ता हीरालाल माझी अजजा मोर्चा मंडल कोषाध्यक्ष देवभोग .
गणेश यादव महामंत्री देवभोग
शक्ति केंद्र प्रभारी शोभाराम माझी
चिचिया बुधअध्यक्ष टीकम सिंह यादव सुरेश बीसी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे