
ग्राम पंचायत चिचिया विकास खंड देवभाेग जिला गरियाबंद के अंतर्गत ग्राम पंचायत चिचिया में स्वास्थ शिविर का आरंभ किया गया
ग्राम पंचायत चिचिया विकास खंड देवभाेग जिला गरियाबंद के अंतर्गत ग्राम पंचायत चिचिया में स्वास्थ शिविर का आरंभ किया गया


प्रदेश ख़बर जिला संवाददाता हरेश प्रधान/आज ग्राम पंचायत चिचिया विकास खंड देवभाेग जिला गरियाबंद छत्तीसगढ में स्वास्थ शिविर का आयोजन प्रारंभ किया गया जिसमे उपस्थित मुख्य अतिथि (1)श्रीमान राजकुमार प्रधान जी सरपंच चिचिया एवम सरपंच संघ अध्यक्ष ब्लॉक देवभोग एवम कांग्रेस कमेटी जिला महामंत्री गरियाबंद (2)धनमती यादव जी भूतपूर्व सरपंच एवम वर्तमान जिला सदस्य( सभापति)और (3) डॉ, सुनील रेड्डी जी और उनके डॉ, स्टाफ उपस्थित थे (4)राजीव युवा मितान के अध्यक्ष उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष सचिव एवम सदस्य गण और ग्राम पंचायत चिचिया के स्वास्थ मितानिन गण और गण माननीय ग्रामीण जन उपस्थित थे और माता सरस्वती माता छत्तीसगढ महातरी जी का श्रीफल एवम पुष्प चठाकर स्वास्थ शिविर का आरंभ किया गया और ग्रामीण जन अपना अपना जो भी उनको स्वास्थ में परेशानी थी सब लोगो ने डॉ के पास अपना स्वास्थ चेकअप कराया












