
धान खरीदी के अंतिम दिन तक किसानों में संतुष्टि के भाव बरकरार रहे- जैन
धान खरीदी के अंतिम दिन तक किसानों में संतुष्टि के भाव बरकरार रहे- जैन
26 जनवरी तक गोबर पेंट निर्माण इकाई शुरू करने के निर्देश
मुख्य सचिव ने वीसी के माध्यम से की धान खरीदी एवं रीपा की समीक्षा
अम्बिकापुर 12 जनवरी 2023/ मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से धान खरीदी, रीपा तथा गोबर पेंट निर्माण के संबंध में समीक्षा बैठक ली। बैठक में संभागायुक्त, जिला कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारी जुड़े थे। जैन ने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए खरीदी के अंतिम दिन तक किसानों की संतुष्टि बनाये रखने तथा सुविधाओं पर ध्यान रखने की बात कही। उन्होंने चिन्हांकित गोठानों में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क अंतर्गत गोबर पेंट इकाई 26 जनवरी तक शुरू करने के भी निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि धान ख़रीदी अब अंतिम चरण में है तथा अब तक सुचारू रूप से चल रहा है। उन्होंने कहा कि अगले दो दिन में केंद्रवार समीक्षा करे कि किन केन्द्रों में कब पूरे किसानों से धान खरीदी हो जाएगी। धान खरीदी पूरी हो जाने वाले केन्द्रों में नोडल अधिकारी जाकर भौतिक सत्यापन करें और किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो यह भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि सभी जिले यह सुनिश्चित कर ले कि धान का उठाव 15 फवारी तक हो जाये। मिलर्स को धान का उठाव तथा कस्टम मिलिग का कार्य मे तेजी लाने निर्देशित करें। जो मिलर्स अच्छा काम कर रहे है उन्हें सम्मानित भी करें। उन्होंने रीपा के तहत गोबर पेंट निर्माण के लिए इकाई स्थापना के साथ ही समूह की महिलाओं को आवश्यक प्रशिक्षण दिलाने कहा।
कलेक्टर कुन्दन कुमार ने बताया कि रीपा के तहत बटवाही व केशवपुर गोठान में गोबर पेंट निर्माण इकाई की स्थापना की जा रही है। बटवाही गोठान में 26 जनवरी तक इकाई शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एनआईसी कक्ष से जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप सहित, खाद्य, कृषि, सहकारिता एवं एनआरएलएम के अधिकारी उपस्थित थे।