
छत्तीसगढ़ में रजिस्ट्री की प्रक्रिया में 10 तकनीकी क्रांति: घर बैठे होगी रजिस्ट्री और नामांतरण
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में पंजीयन विभाग की 10 डिजिटल क्रांतियों का शुभारंभ किया। अब रजिस्ट्री के साथ-साथ नामांतरण की प्रक्रिया स्वतः होगी। जानिए इन नवाचारों की पूरी जानकारी।
छत्तीसगढ़ में पंजीयन की 10 क्रांतियों की शुरुआत, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया लोकार्पण
📅 रायपुर, 4 मई 2025|रिपोर्ट: प्रदेश खबर | @pradeshkhabar
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नया रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में पंजीयन की 10 क्रांति के अंतर्गत रजिस्ट्री प्रक्रिया में टेक्नोलॉजी आधारित दस नवाचारों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अब नामांतरण की प्रक्रिया स्वतः और त्वरित होगी, जिससे आमजन को वर्षों की जटिलता से राहत मिलेगी। यह सुधार डिजिटल गवर्नेंस और सुशासन की दिशा में एक बड़ा कदम है।
इस ऐतिहासिक पहल में मुख्यमंत्री ने लाइव कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों से संवाद कर उनकी प्रतिक्रिया भी जानी। बालोद के मोहनलाल साहू और रायपुर के अयूब अहमद जैसे पक्षकारों ने बताया कि अब रजिस्ट्री के साथ ही नामांतरण भी मिनटों में हो रहा है, जिससे वर्षों की भागदौड़ खत्म हो गई है।
कार्यक्रम में वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, मुख्य सचिव अमिताभ जैन और पंजीयन विभाग के अधिकारीगण सहित क्रेडाई और चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
पंजीयन की 10 क्रांति – मुख्य नवाचार:
-
आधार आधारित प्रमाणीकरण – फर्जीवाड़े की रोकथाम
-
ऑनलाइन सर्च और डाउनलोड सुविधा – पारदर्शिता और आसान जांच
-
भारमुक्त प्रमाणपत्र ऑनलाइन
-
एकीकृत कैशलेस भुगतान प्रणाली
-
व्हाट्सएप आधारित अपडेट व शिकायत प्रणाली
-
डिजीलॉकर में सुरक्षित रजिस्ट्री दस्तावेज
-
ऑटो डीड जनरेशन और पेपरलेस रजिस्ट्री
-
डिजी डॉक्स – गैर-पंजीयन दस्तावेज की सुविधा
-
घर बैठे पंजीयन सेवा
-
स्वतः नामांतरण की सुविधा – फर्जी बिक्री की रोकथाम
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म’ की सोच को धरातल पर साकार करने का प्रयास है।