
धूमधाम और गाजे-बाजे के साथ हुई कुत्ता और कुत्तिया की शादी, टॉमी बना दूल्हा और जैली बनी दुल्हन, देखें VIDEO
Dog Marriage : उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) में अनोखी शादी (Marriage) देखने को मिली. आपने धूमधाम और गाजे-बाजे के साथ इंसानों की शादी होते खूब देखा होगा, लेकिन यूपी (UP) के अलीगढ़ (Aligarh) में कुत्ता (DOG) और कुत्तिया की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां टॉमी (Tommy) और जैली (Jaily) की धूमधाम से शादी हुई. टॉमी दूल्हा बना और जैली दुल्हन बनी. इस दौरान लोगों ने ढोल-नगाड़ों पर जमकर डांस किया, टॉमी और जैली ने साथ फेरे लिए. शादी पूरी तरह उसी प्रकार से हुई जैसे इंसानों की होती है।
दरअसल अलीगढ़ के सुखरावली गांव के पूर्व प्रधान दिनेश चौधरी के 8 माह के टॉमी नाम के डॉगी की शादी अतरौली में टिकरी रायपुर के निवासी डॉ रामप्रकाश सिंह की 7 माह की मादा डॉगी जैली से तय हुआ. राम प्रकाश ने दिनेश चौधरी के घर जाकर रिश्ते की बात की और टॉमी और जैली की शादी तय कर दी, जिसके बाद धूमधाम से यह शादी हुई।
पूरे गांव को दी दावत
टॉमी और जैली की शादी मकर संक्रांति के मौके पर 14 जनवरी को तय की गई. शादी का आयोजन बहुत धूमधाम से हुआ. जैली की तरफ से आए लोगों ने टॉमी के तरफ के लोगों को तिलक लगाए. ढोल नगाड़ों के साथ बारात शादी स्थल पर पहुंची. शादी में बकायदा पूरे गांव में दावत दी गई. शादी में देसी घी का खाना परोसा गया, जिसे आस-पड़ोस के कुत्तों में भी बांटा गया. पंडित जी की मौजूदगी में टॉमी और जैलि के 7 फेरे करवाए गए.
शादी में टॉमी और जैली के गले में फूल माला पहनाकर दोनों पक्षों ने टॉमी और जैली को आशीर्वाद दिया. महिला पुरुष सभी ने ढोल नगाड़ों की धुन पर ठुमके लगाए. इसके बाद लोगों को खाना परोसा गया. टॉमी के मालिक दिनेश ने बताया कि इस शादी के लिए लगभग 40,000-45,000 रुपये खर्च किए.