
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
सुने मकान से जेवर और नगदी पार करने वाले तीन नाबालिग पुलिस के हत्थे चढ़ा
रायपुर। राजधानी के बैजनाथ पारा के सूने मकान में चोरी करने वाले तीनों नाबालिगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चोरों के पास से पुलिस ने नकदी समेत 30 हजार रुपए के जेवर जब्त किए हैं। बता दें, गोकुल नगर निवासी शेख अकरम 10 जनवरी को शादी समारोह में शामिल होने बैजनाथपारा आया था। इस दौरान मौके का फायदा उठा कर अपने दोस्तों के साथ घर के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसा और हाथ साफ कर लिया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के जरिए तीनों की पहचान कर गिरफ्तार किया।