
Ambikapur प्रधानमंत्री आवास योजना से यशोदा के सपनों को लगे पंख………………
प्रधानमंत्री आवास योजना से यशोदा के सपनों को लगे पंख………………
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कभी कच्चे मकान में डर के साये में रहने को मजबूर यशोदा विश्वास को प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान मिलने से उसका सपना साकार हुआ है। अम्बिकापुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 03 तुर्रापानी में रहने वाली यशोदा विश्वास ने बताया कि बारिश के दिनों में कच्चे मकान के छत से पानी टपकता था। बच्चों के पढ़ने के लिए जगह कम पड़ जाता था। घर में जहरीले सांपों के घुसने का खतरा बना रहता था। इसी बीच प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी मिलने पर हमने आवेदन किया। योजना के तहत हमें 2 लाख 28 हजार रुपए आवंटित हुआ। यब राशि हमे 4 किश्तों में प्राप्त हुई जिससे हमारे पक्के मकान में रहने का सपना साकार हुआ। छत्तीसगढ़ सरकार की हॉफ बिजली बिल योजना से भी बिजली बिल हॉफ आ रहा है। इससे अतिरिक्त खर्च की बचत हो रही है। शासन की इस लोक कल्याणकारी योजना के लिए यशोदा विश्वास ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया। निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई ने बताया कि अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत कुल 4 हजार 561 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए हैं जिनमें 2 हजार 490 आवास पूर्ण हो चुके हैं जबकि 1 हजार 694 आवास में कार्य प्रारंभ है। बाकी बचे हुए 377 आवास में जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ किया जाएगा।












