
बीपीएल और एपीएल परिवारों के 2 लाख 31 हजार हितग्रहियों का होगा टीकाकरण
अम्बिकापुर 08 मई 2021
राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में जिले में 18 प्लस उम्र के बीपीएल एवं एपीएल परिवारों का निःशुल्क कोविड टिकाकरण 8 मई से शुरू हो गया। टीकाकरण के पहले दिन अपरान्ह 4 बजे तक 1383 लाभार्थियों ने टीकाकारण केंद्र पहुंच कर कोरोना से बचाव के टीके लगवाये। अंत्योदय परिवार के 61 हितग्रहियों ने टीका लगवाया। बीपीएल और एपीएल परिवार के युवा टीकाकरण के लिए भारी उत्साहित थे। टीकाकरण केंद्र में लंबी लाईंन लगी हुई थी।
जिला टीकारण अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम अम्बिकापुर में अंत्योदय बीपीएल और एपीएल के लिए 3 केंद्र बनाए गए है। इसीप्रकार प्रत्येक जनपद में तीन .तीन केंद्र बनाए गए है। कुल 24 केंद्रों में अंत्योदय एबीपीएल और एपीएल हितग्रहियों के लिए टीकाकरण केंद्र बनाए गए है। 4 बजे तक अंत्योदय परिवार के 61, बीपीएल परिवार के 470 तथा एपीएल परिवार के 913 हितग्रहियों का टीकाकरण हुआ।