
छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम के समक्ष दर्जनों युवकों ने ली भाजपा की सदस्यता
रामनुजगंज/मनोज यादव/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष जनाब महबूब खान जी के नेतृत्व में*
रामानुजगंज एवं विभिन्न ग्राम पंचायत से आय दर्जनों अल्पसंख्यक युवकों ने पूर्व गृहमंत्री पूर्व राज्य सभा सांसद पाल के लाल माननीय रामविचार नेताम जी के गृह ग्राम सनावल में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता ग्रहण किए इस अवसर पर रामविचार नेताम ने कहा जन कल्याणकारी योजना के लेकर जनता में काफी खुशी देखने को मिल रहा है जिसको लेकर लोग भाजपा का सदस्यता ग्रहण कर रहें हैं नेताम जी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी में सदस्यता लेने के लिए ग्रामीण छेत्रों में लोगो के अंदर जोश जुनून एवं उत्साह देखा जा रहा है छत्तीसगढ़ प्रदेश में पुनः देश एस्श्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में में भाजपा की सरकार बनेगी नेताम जी ने मुंह मीठा कराकर एवं पार्टी के गमछा गले में डालते हुए भाजपा परिवार में सदस्यता लेने वाले सभी अल्पसंख्यक समाज के युवकों को स्वागत कर सम्मान किया सदस्यता ग्रहण करने वाले रामानुजगंज वाड क्रमांक 1.से युवा नेता जनाब कलाम मंसूरी जी एवं उनके समस्त ऊर्जावान टीम जनाब जसमुदीन अंसारी जनाब कमरूदीन अंसारी जनाब अगस्टीन लकड़ा जी जनाब प्रेम लकड़ा जी जनाब अमजद अंसारी जनाब इमरान अंसारी जी जनाब अफरोज अंसारी जनाब आसिफ अंसारी जनाब महफूज अंसारी जनाब सद्दाम हुसैन बॉबी खान तनवीर खान सनी मंसूरी सॉयब अख्तर एवं अनेकों लोग उस्थित रहे