
झारखंण्ड: मादक पदार्थों पर नियंत्रण एवं अफीम की अवैध खेती के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के निर्देश।
झारखंण्ड: खूँटी जिले में मादक पदार्थों पर नियंत्रण एवं अफीम की अवैध खेती के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त ने दिए निर्देश।
खूँटी / समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्तए लोकेश मिश्रा द्वारा जिले में मादक द्रव्य पदार्थों के नियंत्रण हेतु विभिन्न बिंदुओं पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी संग बैठक की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को आपसी समन्वय के साथ अपने संबंधित क्षेत्र में हो रही मादक द्रव्य पदार्थों को चिह्नित कर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिले की सीमाओं एवं विद्यालयों के आस पास के क्षेत्रों में विशेष निगरानी को लेकर निर्देशित किया गया।
अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध अभियान चलाने के क्रम में वैकल्पिक कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी अंचल अधिकारी को लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त ने छापेमारी एवं अन्य कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि हमे नशा मुक्ति अभियान प्राथमिकता के आधार पर चलाते हुए निरंतर कार्रवाई जारी रखने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस दिशा में आवश्यक रूप से छापामारी अभियान चलाया जाएए साथ ही दोषियों के विरुद्ध त्वरित एफआईआर एवं विधि.सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।