
गणतंत्र दिवस पर सेक्रो अध्यक्षा ने किया ध्वजारोहण
रायपुर। 74वें गणतंत्र दिवस पर रायपुर मंडल के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन (सेक्रो) द्वारा संचालित टाइनी टॉट स्कूल-1 एवं टाइनी टॉट स्कूल-2, डबल्यूआरएस कॉलोनी में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान का कार्यक्रम किया गया।
इसके साथ ही बसंत पंचमी के अवसर पर टाइनी टॉट स्कूल-1 एवं टाइनी टॉट स्कूल-2, डबल्यूआरएस कॉलोनी, रायपुर, आकांक्षा अभिलाषा स्कूल (विशेष बच्चो का स्कूल), डबल्यूआरएस कॉलोनी, रायपुर के शिक्षिकाओं एवं छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना किया गया। सरस्वती वंदना के उपरांत छात्रों को फ़ूड पैकेट्स का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मंडल चिकित्सालय एवं बीएमवाय रेलवे चिकित्सालय में मरीज़ो को टिफ़िन बॉक्स, टॉवल एवं फूड पैकेटस का वितरण किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम सेक्रो अध्यक्षा श्रीमती मेघा एस कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। साथ ही श्रीमती सुनीता मिश्रा, उपाध्यक्षा सेक्रो, श्रीमती इन्द्राणी देवांगन, सचिव/सेक्रो, श्रीमती संचिता बेनर्जी, कोषाध्यक्ष सेक्रो, श्रीमती शिवानी गुप्ता, सह-सचिव सेक्रो एवं अन्य सेक्रो सदस्यों की सहभागिता रही।