
खरीफ वर्ष 2023-24 जिलें के सेवा सहकारी समितियों में किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध……….
खरीफ वर्ष 2023-24 जिलें के सेवा सहकारी समितियों में किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध
बेमेतरा – खरीफ सीजन 2023 में उप संचालक कृषि तथा नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के मांग अनुसार जिलें में अब तक 19192 क्विं धान, कोदो 20.80 क्विं, सोयाबीन 108.30 कि्ंव, अरहर 9 क्विं, मूंग 20 क्विं, उड़द 19 क्विं, हरिखाद (ढेंचा) 60 क्विं का भण्डारण सेवा सहकारी समितियों तथा कृषि विभाग में मांग अनुरूप किया जा रहा हैं। वर्तमान में जिलें में सभी फसलों के पर्याप्त मात्रा में प्रमाणित एवं आधार बीज उपलब्ध है। कृषि विभाग तथा सेवा सहकारी समितियों की जैसे-जैसे बीज के लिए मांग आ रही हैं, उसके लिए जिलें से या अन्य जिलों से बीज मंगाकर तत्काल पूर्ति की जा रही हैं। वर्तमान में बीज निगम पथर्रा जिला बेमेतरा में धान 787 क्विं, कोदो 927 क्विं, अरहर 58 क्विं, मूंग 13.80 क्विं तथा उड़द 0.40 क्विं बीज शेष हैं।
सेवा सहकारी समिति कोंगियाकला में करगा युक्त धान की आपुर्ति की गई हैं। कोंगियाकला समिति में 145.20 क्विं स्वर्णा/महामाया धान का भण्डारण किया गया हैं, जिसका वितरण समिति प्रबंधक द्वारा किया जा रहा हैं। कृषकों द्वारा भी भण्डारित बीज का उठाव किया जा रहा हैं। समिति प्रबंधक को अभी तक किसी भी कृषक द्वारा बीज के संबंध में किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं हुई हैं। समिति प्रबंधक को कृषकों से बीज में किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल बीज बदलकर स्वस्थ बीज उपलब्ध कराने की सलाह दी गई। जिलें में फसल परिवर्तन हेतु कोदो के बीज जिलें में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं, किसी भी समिति में कोदो बीज की मांग होने पर तत्काल संपर्क करें। मांग अनुसार बीज की पूर्ति सुनिश्चित कर दी जावेगी। कृषक भाईयों से निवेदन हैं कि मांग अनुसार बीज संबंधित सेवा सहकारी समिति, कृषि विभाग अथवा सीधे बीज निगम से संपर्क कर धान अथवा अन्य फसलों के बीज उचित मूल्य पर प्राप्त कर सकते हैं।