
टीका तिहार लाटमेटा(कुमरदा)*
*टीका तिहार लाटमेटा(कुमरदा)*
डोंगरगांव. वर्तमान समय मे कोविड19 कोरोना संक्रमण से पूरा देश जुझ रहा है एवं लोगों में टीका को लेकर तरह तरह के भ्रम एवं अफवाह फैली हुई है वहीं जिला मुख्यालय राजनांदगांव से 40 कि. मी. दूर विकासखंड छुरिया ग्राम पंचायत घुपसाल (कुमरदा) के आश्रित ग्राम लाटमेटा के ग्रामवासियो ने एक ऐसा मिसाल पेश किया है जिसकी जितनी सराहना किया जाए कम है यहाँ के ग्रामवासियों ने मिलकर पूरा गांव को कोरोना मुक्त करने के लिए *टीका तिहार* मनाने का फैसला लिया एवं टीकाकरण के लिए गांव में ही पूरा स्वास्थ्य अमला को बुलाकर शिविर लगवा लिया, जिसमे 18+ वालों 150 लोगों को एक ही दिन में टीका लगवाया गया,
टीकाकरण में तहसीलदार कंवर साहब सहित सी ई ओ प्रधान सर जनपद पंचायत छुरिया का आगमन हुआ एवं गांव के लोगों की टीकाकरण के प्रति उत्साह को देखकर बहुत खुश हुए एवं लोगों को टीकाकरण के पहले एवं बाद में सावधानी बरतने एवं कोविड सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए निर्देशित किएटीका तिहार को सफल बनाने के लिए ग्राम के खो खो कोच श्री तरुण शुक्ला, जिला कांग्रेस राजनांदगांव महामंत्री श्री नरेश शुक्ला,सरपंच श्री भगवानी राम भंडारी, सचिव श्री भूषण भरद्वाज, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्री राम पटेल, शिक्षिका श्रीमती यामिनी साहू , शुभम शुक्ला, कामता प्रसाद साहू , असदेव साहू, विक्रांत शुक्ला चंदन यादव सहित ग्राम के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,मितानिन एवं समस्त ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा है.
रिपोर्ट- देवेंद्र देवांगन डोंगर गांव .