छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसूरजपुर

शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का किया गया आयोजन

शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का किया गया आयोजन

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

सूरजपुर/शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के आयोजन में पोस्टर कंपटीशन आयोजित किया गया। नेशनल साइंस डे 2025 का आयोजन छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी रायपुर और डिपार्मेंट आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित है। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच. एन. दुबे के निर्देशन में आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी रायपुर में पदस्थ डॉ. जे.के. राय, साइंटिस्ट ए मैडम द्वारा संपूर्ण दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। महाविद्यालय में कार्यक्रम के शुभारंभ में डॉ. अखिलेश कुमार द्विवेदी, सहायक प्राध्यापक, राजनीति शास्त्र द्वारा विद्यार्थियों को प्राचीन विज्ञान एवं आधुनिक विज्ञान से अवगत कराया गया। पाषाण काल के विज्ञान से लेकर वर्तमान आधुनिक आविष्कारों के बारे में विद्यार्थियों को रुचि पूर्ण तरह से समझाया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विज्ञान के विभिन्न आयामों को प्रदर्शित करने हेतु पोस्टर बनाया। कुल 56 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा सभी विद्यार्थियों को विज्ञान के विकास, प्रचार एवं प्रसार के लिए तैयार होने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 का आयोजन, विश्व स्तर पर भारत के युवाओं को विज्ञान के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने हेतु प्रेरित करने के लिए किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की रूपरेखा (कोऑर्डिनेटर) टी. आर. राहंगडाले द्वारा तैयार की गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सुश्री प्रतिभा कश्यप, डॉ. रश्मि पांडेय, सी.बी. मिश्र, डॉ. विकेश कुमार झा, डॉ. चंदन कुमार,अनिल चक्रधारी, दीपचंद इक्का, डॉ. सलीम किस्पोट्टा, बुधलाल साहू, डॉ. सुप्रिया तिवारी, दिव्या आदित्य सिन्हा, साधना भगत, प्रांजना साहू एवं पूर्णिमा राजवाड़े द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!