
ग्राम स्तरीय स्पर्धा का ब्लाक अध्यक्ष संतोष वर्मा ने किया शुभारंभ

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक-2023
खेलबो, जीतबो, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़
साजा – हरेली तिहार के पावन अवसर पर आयोजित ग्राम स्तरीय स्पर्धा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल महोत्सव का बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी साजा अध्यक्ष संतोष वर्मा ने विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया एवं सभी ग्रामवासियों को खेल भावना से खेल खेलने की बात कहीं। साथ ही उपस्थित लोगों को हरेली तिहार की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। ग्राम स्तरीय स्पर्धा में तीन ग्राम पंचायतों पिपरिया, बीजागोंड, भरदालोधी का सामूहिक आयोजन कर खेलकूद का आयोजन किया गया। वहीं प्रदेश भर में ‘छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक’ का जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा हैं।
छत्तीसगढ़िया पारंपरिक खेल को पुनर्जीवित करने की अभिनव पहल के लिए ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एव पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे का आत्मीय आभार प्रकट कर रहे हैं। उक्त अवसर पर कन्हैया साहू महामंत्री कांग्रेस, ईश्वर वर्मा राजीव मितान क्लब समन्वयक, सरपंच युवराज साहू, नरेंद्र वर्मा सरपंच प्रतिनिधि, सेवा राम साहू, रवि वर्मा, ढाल सिंह, धर्मेंद्र साहू अध्यक्ष राजीव मितान क्लब व समस्त सरपंच गण, जनप्रतिनिधि, शिक्षक बंधु, खिलाड़ीगण एवं मितान क्लब अध्यक्ष, सदस्यगण, नगर व ग्रामवासी उपस्थित थे।












