
एक सप्ताह में कोविड-19 के 85 मामले फिर भी लोग लापरवाह* अब तक 29 जाने जा चुकी है रिकवरी दर 95प्रतिशत
रात्रिकालीन कर्फ्यू एवं धारा 144 का धज्जियां उड़ा रहे है लोग
प्रदेश खबर रिपोर्टर बिश्रामपुर कोविड-19 का बढ़ता दुष्प्रभाव को रोकने जिला प्रशासन हर दिन कोई ना कोई आदेश निकाल रहा है परंतु उसे जमीनी अमलीजामा पहनाने में पूरी तरह से नाकाम है साबित हो रहा है। मास्क लगाने की बात हो या समाजिक दूरी पालन का चाहे रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का सब नि
नियमों का आम जनता पर कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है. परिणामस्वरूप 1 सप्ताह के अंदर कोरोना पॉजिटिव का 85 मामले सामने आए हैं।
इस संबंध में जानकारी के अनुसार 29 मार्च को ही सूरजपुर जिला कलेक्टर रणवीर शर्मा ने एक आदेश जारी किया था कि रात्रि 8:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगेगा। कर्फ्यू तोड़ने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मास्क न पहने वालों के खिलाफ 500 रू का जुर्माना वसूल किया जाएगा आदि आदि परंतु धरातल पर इन नियमों का कोई असर नहीं दिख रहा है। चाहे सार्वजनिक स्थल हो या सार्वजनिक प्रतिष्ठान या दैनिक या सप्ताहिक बाजार हर जगह इन नियमों का खुलम खुला उलघन किया जा रहा है। व्यापारी खुलेआम मनमाने तरीके से रात्रि 9 -10 बजे तक दुकान खोल कर रख रहे है तो वही लोग बिना मास्क का आवाजाही जारी रखें है । ऐसा लगता है की कॉविड 19 का कोयलांचल में कोई प्रभाव ही नहीं है जबकि हकीकत यह है कि 1 सप्ताह के अंदर 85 केश नए सामने आए हैं। परंतु कोई इस और ध्यान नहीं दे रहा है न ही उन्हें खुद और परिवार की चिंता है जबकि इस क्षेत्र से 29 लोगो का कोरोना ने अपना शिकार बना चुका है ।
*केवल मार्च 2021 में 214 पॉजिटिव केस सामने आए*
कोविड-19 वायरस के मामले पर के आंकड़ों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिश्रामपुर प्रभारी एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रशांत सिंह ने 1 मार्च से 31 मार्च 2021 के बीच कोविड-19 जांच रिपोर्ट के संबंध में प्रकाश डालते हुए बताया कि सूरजपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत आरटी पीसीआर 11847, ट्रू नेट 3438 , एंटीसिटिगजेन 33679 से ,कुल 48963 लोगों का कोवीड 19 वायरस की जांच किया जा चुका है जिसमें 3052 पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 148 एक्टिव केस मामले में मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि क्षेत्र से 29 लोगों का जाने जा चुकी है। रिकवरी 2904 हुआ है। रिकवरी दर 95 प्रतिशत है । केवल 1 मार्च से 31 मार्च के बीच 214 पॉजिटिव मरीजों की संख्या सामने आई है परंतु लगातार 1 सप्ताह में 86 नए मामले सामने आए है इसके बाद भी कोई भी व्यक्ति सबक लेने की तैयार नहीं है। प्रशासन केवल नए नए नियम निकाल रहा है परंतु उसे अमलीजामा पहनाने में अभिरुचि नहीं दिखा रही है । जिससे क्षेत्र में कोविड 19 का सुनामी आने से कोई रोक नहीं सकता क्षेत्र की सभी व्यवसायी रात्रिकालीन कर्फ्यू एवं आमजन धारा 144 का धज्जियां उड़ा कर जिला प्रशासन को मुंह चिढ़ा रहे है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]