
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
Ajab – Gajab News :यहां करो इश्क! वैलेंटाइन डे पर होगा कुछ खास, इस देश में चलेगा विशेष अभियान, आप भी हो सकते है शामिल
वैलेंटाइन डे के दिन दुनिया के लोग इस दौरान काफी तैयारी करते हैं और अपने चाहने वालों को गिफ्ट ( gift) भेंट करते हैं। इसी कड़ी में कनाडा में एक ऐसा ऐलान( announce) हुआ है जिसमें वैलेंटाइन डे के दिन कुछ खास होने वाला है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कनाडा ( canada)के टोरंटो जू वाइल्डलाइफ कंजरवेंसी ने वैलेंटाइन डे के मौके पर एक अभियान का ऐलान किया है. इस अभियान का नाम नेम-ए-रोच (name-a-roach) है. इस अभियान के तहत हर किसी को एक कॉकरोच का नामकरण करना है।
मन से नफरत की भावना को निकालना
बताया गया है कि इसका मकसद लोगों के मन से नफरत की भावना को निकालना है। इसके लिए 25 डॉलर (लगभग 2,000 रुपए) देने होंगे। कॉकरोच को नाम देने वालों को एक डिजिटल सर्टिफिकेट भी मिलेगा, इसमें आपका नाम और आपने कॉकरोच का जो नाम रखा है, वो लिखा होगा।