
ग्राम गेतरा मे विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
ग्राम गेतरा मे विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
व्यस्ततम जिंदगी से थोड़ा अपने लिए भी समय निकालें – डॉ अमित सक्सेना
गोपाल सिंह विद्रोही/ विश्रामपुर-इस भागम भाग व्यस्ततम जीवन में मनुष्य को अपने लिए समय नहीं निकल पाता है, यही कारण है कि मनुष्य विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो जाता है। आप सब 24 घंटे में मात्र 1 घंटे अपने लिए ही समय निकाल कर योगा करें और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।
उक्त बातें एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक डॉ अमित सक्सेना ने साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के तत्वधान में सामाजिक उत्तरदायित्व सीएसआर के तहत विशाल निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं पौष्टिक आहार वितरण शिविर मे उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहीं।
एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र ने ग्राम गेतरा मे आज सुबह निशुल्क स्वास्थ शिविर एवं पोस्टिक आहार वितरण का आयोजन किया ,जिसके मुख्य अतिथि के आसंदी से उपस्थित ग्रामीणों को क्षेत्रीय महाप्रबंधक डॉ अमित सक्सेना ने कहा कि एसईसीएल उत्पादन के साथ-साथ जनहित में भी निरंतर कई आयोजन करती आ रही है इसी कड़ी में यह शिविर का आयोजन किया गया है।बिश्रामपुर क्षेत्र के द्वारा किया गया है तथा भविष्य में भी इसी तरह का आयोजन किया जाएगा परंतु आप सभी से अपील है कि अपने व्यस्ततम समय में से थोड़ा अपने लिए समय निकाला करे योगा करें एक दूसरे का सहयोग करें ।पौष्टिक तत्वों का भोजन में ले जिससे आप सब स्वस्थ भी रहेंगे और मजबूत भी रहेंगे। बिश्रामपुर क्षेत्र के श्रीमती आभा सक्सैना अध्यक्षा शिवानी महिला समिति इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं से कहा कि पुरुषों के तुलना में महिलाएं ज्यादा घर परिवार के प्रति समर्पित रहती है, अपने बच्चों को लालन-पालन घरेलू कार्य में दिनभर व्यस्तता के कारण अपने लिए समय ही नहीं निकाल पाते है और न ही अपने भोजन पर ध्यान देती हम आप सभी से आग्रह करते हैं कि आप सब अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें भोजन में संतुलित आहार ले मजबूत रहेंगे तभी अपना काम अच्छे से कर सकती है इसलिए अपने स्वास्थ्य और भोजन पर ध्यान दें ।बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए उन्हें पौष्टिक आहार दें। विशिष्ट अतिथि संजय ,एम मिश्रा ,डॉक्टर वीएन सिंह, गिरधारी लाल सरपंच गेतरा मंचासीन थी। इस अवसर पर श्रीमती अंजुला मिश्रा, डीके मिश्रा, डॉक्टरअमित सक्सेना श्रीमती आभा सक्सैना, डॉक्टर सरिता लाल ने उपस्थित ग्रामीणों को पौष्टिक आहार वितरण को किया । डॉक्टर सरिता लाल द्वारा महिआओ को स्वस्थ रहने हेतु जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम का आयोजन में बिश्रामपुर क्षेत्र के कार्मिक विभाग एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। मंच संचालन श्री पार्थ चटर्जी द्वारा किया गया। इस शिविर में लगभग 200 ग्राम वासियों ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लिए।