
आमगांव खदान में सहक्षेत्र प्रबंधक ने कर्मचारियों के साथ पौधारोपा किया !
आमगांव खदान में सहक्षेत्र प्रबंधक ने कर्मचारियों के साथ पौधारोपा किया !
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ //बिश्रामपुर// सूरजपुर -एसईसीएल बिश्रामपुर आमगांव खदान क्षेत्र में 15 अगस्त के अवसर पर अधिकारी कर्मचारियों ने अपनी मां के नाम पौधारोपण का कार्यक्रम रखा जिसमे सहक्षेत्र प्रबन्धक अवधेश कुमार झा के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रजाती के पौधों का रोपण किया गया ।इस अवसर पर खान प्रबंधक वीपी सिंह, क्रामिक प्रबन्धक ध्रुव कुमार , पर्यावरण अधिकारी ऋषभ जायसवाल, कार्यालय दीपक सैनी, जे नंदी, वरिष्ठ लिपिक संजीत नायर,रजनीश कुमार सिंह, प्रशांत दुबे, के के सिंह ,नीता बेन,मनप्रीत कौर, ताराचन्द आदि ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मां के नाम पौधारोपण किया।
इस अवसर पर सहक्षेत्र प्रबंधक अवधेश कुमार झा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन खुशी का दिन है। हमारे बुजुर्गों ने देश की आजादी दिलाने में अपनी कुर्बानियां दी तभी हम सब स्वतंत्र रूप से सांस ले रहे हैं ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देशवासियों से आह्वान किया है कि एक पेड़ मां के नाम हर देशवासी को लगाना है ताकि प्रदूषित वातावरण से हम सब की आने वाली संतानों को स्वच्छ वातावरण मिल सके ।देश की आजादी तो हमारे पुरखों ने दिलाई हमें अपने आने वाली पीढियां के लिए स्वच्छ वातावरण देना हम सब का कर्तव्य होना चाहिए ।प्रधानमंत्री मोदी जी का यह आह्वान वरदान साबित हो इसके लिए हमें पौधा लगाना भी है उसे संरक्षित करना भी है ।जल का भी सही उपयोग करना है। जल संरक्षण के लिए कंधे से कंधा मिलाकर हम सबको काम करना होगा तभी सभी प्राणियों का जीवन रक्षा हो सकता है ।हम सबको आजादी के अवसर पर हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा की तर्ज पर प्रत्यक नागरिक को एक पौधा लगा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों को सरकार करने हेतु संकल्पित होना चाहिए।