
सप्तऋषि बजट के राजनीतिक फायदे पर बीजेपी के मेगा प्रचार अभियान की नजर
नई दिल्ली, अमृतकाल के पहले सप्तऋषि बजट के जरिए भाजपा देश के हर वर्ग के मतदाताओं को साधना चाहती है। यही वजह है कि एक तरफ जहां एक फरवरी को सदन में बजट पेश करते समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आंकड़ों के साथ-साथ देश की ग्रामीण जनसंख्या, जनजाति, किसान, महिला, मध्यम वर्ग, वरिष्ठ नागरिक, एमएसएमई, व्यापारी, युवा, सहकारिता एवं विश्वकर्मा, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कौशल पर खास फोकस करते हुए समाज के हर वर्ग को कुछ न कुछ देने की कोशिश की।