
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Ambikapur News : पीड़ित महिलाओं के पुर्नवास हेतु संचालित होगा उज्ज्वला गृह…….
पीड़ित महिलाओं के पुर्नवास हेतु संचालित होगा उज्ज्वला गृह…….
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के विकास के लिए कई कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इस वर्ग के हितग्राहियों को अत्याचार से बचाने के लिए सार्थक पहल की गई है। शासन द्वारा ऐसी महिलाएं जो मानव तस्करी से यौन उत्पीड़न का शिकार हुई हैं उन महिलाओं के पुर्नवास के लिए जिले में उज्ज्वला गृह संचालित किया जाएगा।
सरगुजा जिले में उज्ज्वला गृह के संचालन हेतु स्वैच्छिक संगठनों से 21 मार्च 2022 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस हेतु महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दिवस व समय में महिला बाल विकास विभाग से संपर्क कर सकते हैं।