
बल नहीं विवेक की विजय
बल नहीं विवेक की विजय
सकरा गहरा कुंआ से भरी भरकम गाय को निकालने में हुए सब नाकाम तब आकाश सिन्हा की सूझ बूझ आई काम
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर -जब लोगो की तरकीब व मेहनत काम नहीं आई तब नगर पंचायत का युवा की सूझ बूझ से गहरे एवं सकरी कुआं से भारी भरकम गाय को बाहर निकालने में सफलता मिली ।
इस संबंध में जानकारी के अनुसार चोपड़ा कॉलोनी निवासी दयाराम यादव का भरी भरकम विशाल गाय रस्सी तोड़ कर गहरे व सकता कुआं में जा गिरी ।सुबह केजरी से गाय को बाहर निकालने के लिए कॉलोनी के सभी लोगों ने अपने अपने स्तर से प्रयास किया। चारों तरफ से घिरा कुआं में किसी का कोई जुगाड़ नहीं बन रहा था ।तब जाकर नगर पंचायत का युवा कर्मचारी आकाश सोनी ट्रैक्टर से निकालने का निर्णय लिया और कामयाब रहा। कुआं के पास बहुत मुश्किल से ट्रैक्टर ले जाकर भारी भरकम जर्सी गाय को मोटी रस्सी से बांधकर बाहर निकाला गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली इस कार्य में नगर पंचायत के कर्मचारी परमेश्वर दास ,आकाश सिन्हा ,विकेश टोप्पो सहित कॉलोनी के युवाओं का मुख्य योगदान रहा।