sidharth malhotra and kiara advani wedding बॉलीवुड के क्यूटेस्ट और नए नवेले कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी आज शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में डेस्टिनेशन वेडिंग की है। इसे स्टार-स्टडेड इवेंट बनाते हुए, कई बॉलीवुड हस्तियों जैसे शाहिद कपूर के साथ उनकी पत्नी मीरा राजपूत, करण जौहर, जूही चावला, अरमान जैन सहित कई अन्य लोग शादी समारोह में शामिल हुए। शादी में अभिनेताओं के अलावा, ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल भी थे। ईशा और कियारा बचपन की दोस्त हैं।
दोनों की शादी ख़त्म हुए घंटों बीत गए हैं जिसके बाद उनके फैंस बेसब्री से दोनों की वेडिंग फोटो का इन्तजार कर रहे थे जो अब जाकर ख़त्म हो गया है। कुछ देर पहले ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये शादी की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है। तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा – अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है।
बता दें कई घंटों पहले ही कियारा आडवाणी की विकिपीडिया में उनके जीवनसाथी के आगे सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम लिखा हुआ दिखाई दे रहा था जिससे मालूम हो गया था कि दोनों अब पति-पत्नी बन गए हैं। बताया जा रहा है कि शादी में करण जौहर, जूही चावला, शाहिद कपूर समेत कई सेलेब्स ने जमकर डांस किया है।