
गरियाबंद बोर्ड परीक्षा में छाया, 12वीं में चौथा स्थान | गौरव गरियाबंद की बड़ी सफलता
गरियाबंद ने छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 12वीं में 90.17% और 10वीं में 80.70% परिणाम दर्ज किए। कलेक्टर उइके ने छात्रों व शिक्षकों को किया सम्मानित।
बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए लेशन प्लान बनाकर तैयारी सुनिश्चित करें – कलेक्टर बी.एस. उइके
गरियाबंद, 20 मई 2025। जिले में शिक्षा के क्षेत्र में शानदार उपलब्धियों पर आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणामों में गरियाबंद जिला ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।
12वीं में 90.17% और 10वीं में 80.70% परिणाम के साथ जिले ने राज्य में 12वीं रैंकिंग में चौथा और 10वीं में 14वां स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री बी.एस. उइके ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा 10वीं के 23 और 12वीं के 11 विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उनके साथ ही संबंधित स्कूलों के प्राचार्यों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शिक्षा में नवाचार: गौरव गरियाबंद की सफलता
कलेक्टर श्री उइके ने कहा कि “बच्चे लगातार मेहनत करते रहें, शिक्षकगण लेशन प्लान बनाकर कमियों की पहचान करें और उन्हें दूर करें।” उन्होंने सुझाव दिया कि शिक्षण को प्रायोगिक और सैद्धांतिक दोनों रूपों में समझाया जाए, ताकि विद्यार्थी गहराई से विषयों को समझ सकें।
उन्होंने जुलाई से ही परीक्षा की तैयारी शुरू करने, सिलेबस को छोटे हिस्सों में बाँटने और समय रहते पाठ्यक्रम पूर्ण करने की सलाह दी। साथ ही NEET और JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया।
दो वर्षों में बड़ी छलांग
गौरव गरियाबंद अभियान के अंतर्गत जिले ने शिक्षा गुणवत्ता सुधार में जबरदस्त प्रगति की है:
-
12वीं में रैंक: 22वें से 4वें स्थान तक
-
10वीं में रैंक: 19वें से 14वें स्थान तक
-
10वीं में प्रथम श्रेणी विद्यार्थी: 26% से बढ़कर 37%
-
12वीं में प्रथम श्रेणी विद्यार्थी: 25% से बढ़कर 45%
-
शत-प्रतिशत परिणाम वाले स्कूल: 10वीं में 6 से 23, 12वीं में 6 से 11
अधिकारियों और शिक्षकों की सराहना
इस सफलता के लिए कलेक्टर ने शिक्षा विभाग, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, BRC और समस्त शिक्षकों की मेहनत की प्रशंसा की और बधाई दी। समारोह में डीईओ श्री ए.के. सारस्वत, गौरव गरियाबंद के नोडल अधिकारी श्री श्याम चंद्राकर, श्री मनोज केला, डीएमसी श्री के.एस. नायक समेत बड़ी संख्या में शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।