
मेघावी छात्रा श्रेया सिंह का डीयू के श्री राम कॉलेज के लिए चयन
मेघावी छात्रा श्रेया सिंह का डीयू के श्री राम कॉलेज के लिए चयन
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर – नगर के मेधावी छात्रा कुमारी श्रेया सिंह का देश का नंबर वन यूनिवर्सिटी दिल्ली यूनिवर्सिटी का श्री राम ‘एसआरसीसी’ में दाखिला हेतु चयन किया गया है, जिससे परिजनों सहित नगर वासियों मे प्रशंता देखी जा रही है।
जानकारी के अनुसार शुरू से डीएवी पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर की मेधावी छात्रा र कुमारी श्रेया सिंह आत्मजा वरिष्ठ पत्रकार गोपाल सिंह विद्रोही -राखी सिंह 10वीं 12वीं सीबीएसई बोर्ड में भी 97 अंकों के साथ विद्यालय में अव्वल रही है । इस वर्ष दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला हेतु परीक्षा दी थी जिसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी के नंबर वन श्री राम कॉलेज आरसीसी में दाखिला हेतु चयन किया गया है। यहां यह बता दे कि डीयू श्री राम कॉलेज ,’एसआरसीसी’ नॉर्थ कैंपस का रुतबा भारतवर्ष में ही नहीं अपितु पूरे विश्व मे है। कॉमर्स और इकनॉमिक्स में इंटरनैशनल लेवल की एजुकेशन के लिए श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स का नाम अपने आप में ही महत्व रखता है जिसकी किसी अन्य यूनिवर्सिटी से कोई तुलना ही नहीं है। बीकॉम ऑनर्स और इकनॉमिक्स ऑनर्स कोर्स के लिए यहां पूरे देश से स्टूडेंट्स दाखिला के लिए लालायित रहते हैं । खासतौर पर दक्षिण भारत के स्टूडेंट्स के बीच तो यह सबसे पसंदीदा यूनिवर्सिटी है।