
		छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
		
	
	
मंत्री अकबर 9 को कवर्धा दौरे पर कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
कबीरधाम केबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर गुरूवार को कवर्धा दौरे पर रहेंगे। मंत्री अकबर सबसे पहले लालपुर रोड स्थित जी श्याम पैलेस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे। ग्राम झलमला में विवाह एवं आशीर्वाद समारोह में शामिल होंगे।
इसके बाद वो ग्राम बांधा में कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करेंगे।
यहाँ से मंत्री अकबर ग्राम सिंघनपुरी में आयोजित भगवत ज्ञान यज्ञा पुराण कार्यक्रम में शामिल होंगे फिर वो ग्राम सरेखा में पंचायत भवन का शिलान्यास करेंगे, ग्राम बारहट्टी और रग्घुपारा में कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करेंगे, ग्राम लाटा में प्राथमिक शाला भवन का लोकार्पण करेंगे और आखिर में कवर्धा में फिर एक विवाह एवं आशीर्वाद समारोह में शामिल होंगे।
 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









