छत्तीसगढ़बलरामपुरराज्य

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पन्द्रहवें दिन संपन्न।

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पन्द्रहवें दिन संपन्न।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

राजपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर राजपुर जनपद क्षेत्र में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में यात्रा अनवरत जारी है,09/02/2023 को पन्द्रहवें दिन भी जनपद पंचायत क्षेत्र के संगठनात्मक सेक्टर धधांपुर के विभिन्न ग्राम पंचायतों में संपन्न हुई। पद यात्रियों ने अभियान के दौरान रैली निकाली तथा लघु सभाएं करते वे घर-घर जाकर संपर्क किया इस दौरान सेक्टर प्रभारी राम अयोध्या सिंह ने कहा छत्तीसगढ़ की संस्कृति छत्तीसगढ़ की मिट्टी से जुड़ी हुई परंपराएं हमारी असली पहचान है हमें अपनी मिट्टी से जुड़कर गर्व की अनुभूति करते हैं और यही हमारे जीवन में तरक्की का मार्ग प्रशस्त करते हैं छत्तीसगढ़ सरकार सतत विकास और नागरिकों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए कार्य कर रही है। 20 जुलाई 2020 को हरेली पर्व के दिन को गोधन न्याय योजना की शुरुआत हुई थी और पिछले 4 वर्षों में सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में काम करते हुए गोधन के संवर्धन के लिए पहले गोबर और फिर बाद में गोमूत्र की खरीदी शुरू कर दी जिससे गांव में रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं गोधन न्याय योजना से ग्रामीण पशुपालक किसान लाभान्वित हो रहे हैं राज्य के गठन में विभिन्न समूह के सदस्यों द्वारा गोधन न्याय योजना के अंतर्गत क्रय किए गए गोबर से बड़े पैमाने पर वर्मी कंपोस्ट,सुपर कंपोस्ट, सुपर कंपोस्ट प्लस,विद्युत उत्पादन व अन्य उत्पादन तो तैयार किए ही जा रहे हैं वहां समूहों में काम करने वाली महिलाएं गोबर से खाद वह काट दिया अगरबत्ती मूर्तियां प्राकृतिक पेंट व अन्य सामग्रियों का निर्माण कर के भी बिक्री और लाभ अर्जित कर रहे हैं।
पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष कन्नीलाल जायसवाल ने कहा कि राजीव युवा मितान क्लब राज्य के युवाओं को सामाजिक एवं रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने और उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से गठित क्लबों के माध्यम से प्रतिवर्ष ₹100000 के मान से अनुदान प्राप्त कर रहे हैं गांव-गांव में युवा सशक्तिकरण का काम हो रहा है।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

आज के अभियान के दौरान के बसंत जयसवाल,राजेश जयसवाल राम, सुरेंद्र जायसवाल, जनपद सदस्य गोपीराम,भंवर साय, सरपंच उप सरपंच सुशीला जायसवाल, सरपंच विनोद पोर्ते, बच्चू लाल, आलम राम,राजनाथ,सूरज,देवशरण, फुलसाय फुलमेन सोनामती पूर्णिमा मानमती कंचन,मागों लालो व अन्य कांग्रेसी व ग्रामीण जन शामिल रहें।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!