
19 जनवरी से विक्रमपुर में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
19 जनवरी से विक्रमपुर में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
भक्तों से ज्यादा से ज्यादा उपस्थित होने की अपील
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर-ग्राम विक्रमपुर भोजपुर बिहार में आगामी 19जनवरी से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है जिसमे आयोजन कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक उपस्थित होकर संगीतमय भागवत कथा श्रवण करने की अपील की है।
उक्त संबंध में आयोजन समिति से जुड़े जय प्रकाश सिंह, नंदन सिंह के हवाले से मुख्य यजमान ओमप्रकाश सिंह घूरन ने बताया कि ग्राम विक्रमपुर मे संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का पहली बार आयोजन किया गया है ,जो आगामी 19 जनवरी से 26 जनवरी 2023 तक चलेगा। आचार्य श्री राधा कृष्ण जी महाराज श्रीधाम वृंदावन वाले के श्री मुख से संगीतमय भागवत कथा का रसास्वादन भक्तगण करेंगे। ओमप्रकाश सिंह घूरन ने कार्यक्रम के संबंध में आगे बताया कि 19 जनवरी को मध्यान्ह 1 से कलश यात्रा एवं भागवत महात्म्य, 20 जनवरी को शुकदेव जन्म व परीक्षित कथा,21 जनवरी को सृष्टि वर्णन, कपिलोख्यान, श्रुति ध्रुव चरित्र, 22 जनवरी को वामन अवतार ,राम जन्म, श्री कृष्ण जन्म उत्सव ,23 जनवरी को श्री कृष्ण बाल लीला ,माखन चोरी, गोवर्धन पूजा, 25 जनवरी को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष , शुकदेव विदाई, 26जनुवरी को हवन एवं भंडारा का आयोजन किया गया है । प्रत्येक दिवस प्रातः 9 से 11 बजे तक मूल पाठ एवं कथा सत्संग प्रत्येक दिवस मध्यान्ह 1 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित है । आयोजन को मूर्त रूप देने में जय प्रकाश सिंह, नंदजी सिंह ,नरेंद्र नाथ सिंह, रामजी सिंह, रमेश कुमार सिंह, शिव प्रकाश सिंह, मुरारी सिंह, शिव प्रकाश सिंह, राधा मोहन सिंह आदि भक्तगण लगे हुए हैं।