
चोरी और लूट के मामले में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही 02 आरोपी महिला गिरफ्तार।
चोरी और लूट के मामले में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही 02 आरोपी महिला गिरफ्तार।
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा महिला आरोपियों के कब्जे से ₹10000 बरामद कर की गई कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा. पु. से.) के निर्देशन में चोरी के मामले में अभियान चलाकर की जा रही लगातार कार्यवाही।
प्रार्थिया द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थिया भागवत कथा सुनने गई थी कि कथा सुनने के बाद प्रसाद हेतु बने स्टाल में प्रसाद के लिए लाईन लगाते समय भीड़ का फायदा उठाते हुए अज्ञात व्यक्ति के द्वारा प्रार्थिया के गले में पहने सोने के मोटा चैन वजन करीब 23.80 ग्रमा को पीछे से खिंचकर चोरी कर लिया प्रार्थिया की रिपोर्ट पर सदर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय यादव (भा. पु. से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा. पु. से.) के निर्देशन में चोरी के मामलों में अभियान चलाकर त्वरित कार्यवाही करने एवं आरोपियों का पता चला कर गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक श्री रुपेश नारंग द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था जो विवेचना के दौरान घटना स्थल के फुटेज के आधार पर थाना पेट्रोलिंग पार्टी व महिला बल के साथ मौके पर वारदात में शामिल आरोपियों के पता तलाश दौरान संदिग्ध कि सुचना पर कंपनी बाजार में मीना शेण्डे तथा निगिता पात्रे नागपुर महाराष्ट्र से पूछताछ करने पर भीड़ का फायदा उठाकर प्रार्थिया के गले में पहने सोने के चैन को चोरी करना स्वीकार किया गया चोरी की हुई चैन के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा मौके पर ही पुलिस पार्टी पहुंच जाने पर एवं पकड़े जाने के डर से चैन को फेंक देना बताए, चोरी गए सोने के चैन को मौके पर खोजा गया जो सोने का चैन प्राप्त नहीं हुआ है।
उक्त आरोपियों द्वारा थाना कोतवाली के गुजरी बाजार में एक महिला से जबरन उसका बैग लूटकर ले गए थे बैग में ₹18000 रुपए एवं अन्य सामान थे। उक्त घटना भी दोनों आरोपियों द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया एवं महिला आरोपियों के कब्जे से ₹10000 नगद बरामद किया गया, दोनों आरोपियों के घटना कारित करना स्वीकार किए जाने पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक श्री रुपेश सारण उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, उप निरीक्षक सुरजन पोरते, आरक्षक जयदीप सिंह, रूपेश महंत, इदरीश खान शामिल रहे।












