
सम्पत्ति की कलेक्टर गाइडलाइन में 5 से 25 फीसदी तक की होगी बढ़ोतरी
जबलपुर . अचल सम्पत्ति की कलेक्टर गाइडलाइन में पांच से 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। जिला पंजीयक कार्यालय ने उन जगह पर बढ़ी दरें लागू करने की योजना बनाई है, जहां मौजूदा दर से अधिक पर दस्तावेजों का पंजीयन हुआ है। इन प्रस्तावों को जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में रखा जाएगा। जिले में एक अप्रेल से नई कलेक्टर गाइडलाइन लागू होगी। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उप जिला मूल्यांकन समिति की प्रारंभिक बैठक हो चुकी है। अब अंतिम प्रस्ताव बनाया जा रहा है। इन्हें जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में रखा जाएगा। नई गाइडलाइन में कई बातों का ध्यान रखा जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य राजस्व में बढ़ोतरी करना है। कुछ नई लोकेशन खोलने पर भी मंथन चल रहा है।उप पंजीयकों की रिपोर्ट और सम्पदा साॅफ्टवेयर से निकले आंकड़ों में यह सामने आया कि कुछ नई कॉलोनियों में भूखंड और भवनों की रजिस्ट्री निर्धारित गाइडलाइन से अधिक की दरों पर हई है। ऐसे में वहां सम्पत्ति का मूल्य अधिक है। वहां दरें बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है। कुछ दिन में जगह के नाम और वहां की दरों का निर्धारण हो जाएगा। फिर इन्हें जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में रखा जाएगा। वहां से सहमति मिलने पर इसे केंद्रीय मूल्यांकन समिति के पास भेजा जाएगा। यह सारी प्रक्रियाएं मार्च तक पूरी हो जाएंगी।पिछली बार 20 प्रतिशत तक हुई थी बढ़ोतरीपिछली बार केंद्रीय मूल्यांकन समिति की बैठक में 3 हजार 782 लोकेशन में केवल 126 लोकेशन पर 10 से लेकर 20 प्रतिशत तक गाइडलाइन बढ़ाई गई थी। तीन हजार 656 क्षेत्रों में दरें यथावत हैं। उप महानिरीक्षक पंजीयन परिक्षेत्र जबलपुर प्रभाकर चतुर्वेदी ने बताया कि गाइड लाइन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। अलग-अलग जगहों पर पांच से 25 प्रतिशत तक दरें बढ़ाने का प्रस्ताव बनाया गया है। उप जिला मूल्यांकन समिति की बैठकों के बाद इन्हें जिला मूल्यांकन समिति में रखा जाएगा।