
सर्व यादव समाज की बैठक भैयाथान में संपन्न
सर्व यादव समाज की बैठक भैयाथान में संपन्न
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// सर्व यादव समाज की बैठक भैयाथान में सर्व यादव समाज के पदाधिकारियों के द्वारा किया गया। सर्व प्रथम इष्टदेव भगवान श्रीकृष्ण जी के छांयाचित्र पर पुष्प अर्पण कर पूजा अर्चना कर नमन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से समाज की संगठन को मजबूती प्रदान के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी सभी सम्मानीय द्वारा चर्चा किया गया जैसे समाज को संगठित करना , समाज में एक संगठन बना कर संगठित हरना, नशामुक्त, शिक्षा के क्षेत्रों में पूर्ण रूप से पहल करना, सभी क्षेत्रों से युवाओं को आगे लाना,
महिलाओं संगठन के प्रति जागरूक करना, राजनीति क्षेत्रों में व सभी स्तरों मे समाज को प्रतिनिधित्व हेतु आगे बढ़ाना, शादी विवाह हेतु सम्मेलन कराना, सूरजपुर जिला का एक समेलन कराना, अगले सप्ताह में भैयाथान झिलमिली मे पुनः बैठक कराने हेतु चर्चा किया गया साथ ही यादव भवन सूरजपुर हेतु व धर्मशाला कुदरगढ़ हेतु सहयोग की अपेक्षा करते हुए आग्रह किया गया।
इस बैठक में उपस्थित जिला से मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष रमाशंकर यादव , विशिष्ट अतिथि राजाराम यादव जिलाध्यक्ष युवा सूरजपुर व राजेन्द्र यादव]श्रीकृष्ण वाहनी अध्यक्ष ओडगी व बैठक की अध्यक्षता रामप्रताप यादव अध्यक्ष ब्लाक भैयाथान व हमेशा से समाज में संस्कार,धर्म के प्रति व युवाओं के प्रति समर्पित युवा अध्यक्ष भैयाथान रामलाल यादव व बैठक में उपस्थित
दिव्यांग संघ के जिला अध्यक्ष परमेश्वर यादव छत्तरधारी यादव मनोज यादव नन्दकुमार यादव, अजय कुमार यादव, राकेश यादव, नेत लाल यादव, उत्तम यादव, जगरे लाल यादव, रमेश याद, विजय यादव, रामनारायण यादव, सीताराम यादव, राम लखन यादव, गंगाराम यादव, अंगद यादव, जय यादव, मनीष यादव, राम यादव, राम नरेश यादव, प्रदीप यादव, संजू यादव, अनिल यादव, जमुना यादव व समाज के वरिष्ठ व युवा संगठन से बहुत ही संख्या में उपस्थित रहे।