कोण्डा गांवछत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़

गैस एजेंसी देने के नाम पर व्यवसायी से 10 लाख की ठगी, अंतरराज्यीय गिरोह के एक आरोपी गिरफ्तार

कोंडागांव. छत्तीसगढ़ में एक और ठगी का मामला सामने आया है. अंतरराज्यीय गिरोह ने गैस एजेंसी देने के नाम पर व्यवसायी से 10 लाख 21 हजार रुपए की ठगी की है. पुलिस ने एक अंतरराज्यीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बिहार के जिला नालंदा, बिहारशरीफ से आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. आरोपियों के के कई ठिकानों पर एक साथ रेड कायर्वाही की गई थी. कोंडागांव पुलिस की टीम अभी भी बिहार में घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

कोंडागांव के व्यवसायी ने थाने में मामले की शिकायत की थी. उन्होंने बताया. आरोपी मोबाइल धारक द्वारा आनलाइन फर्जी दस्तावेज दिखाकर एलपीजी गैस वितरक डीलरशीप देने के नाम पर अलग-अलग बैंक एकाउंट नंबर में लगभग 10 लाख रुपए जमा करवाकर उसके साथ ठगी की गई है. प्राथी की रिपोर्ट पर थाना फरसगांव में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.26.21 AM
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.07.47 AM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.51.38 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.47.11 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.40.50 PM
ABHYANTA DIWAS new (1)_page-0001

मामले के आरोपियों का संबंध बिहार के जिला नालंदा क्षेत्र में होने पर कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के आदेश पर एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन व एसडीओपी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में 10 सदस्यीय विशेष टीम गठित की गई. प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की तलाश के लिए टीम को जिला नालंदा, बिहार राज्य के बिहारशरीफ व झारखंड के जिला रांची रवाना किया गया था.

पतासाजी के दौरान पुलिस की विशेष टीम ने कई तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए सूझबूझ तरीके से घटना में संलिप्त आरोपी गंगा सागर पासवान पिता बालरीति पासवान निवासी ग्राम मालती (बिहार) को बिहारशरीफ में पकड़ा गया. आरोपी गंगा सागर पासवान के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया. प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश अभी भी कोंडागांव पुलिस की एक टीम बिहार राज्य में रहकर कर रही है.

Pradesh Khabar

WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.06.25 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.00.23 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 6.52.56 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.31.04 AM
e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.51 AM (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.53 AM (1)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.52 AM (1)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.51 AM
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.54 AM
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.54 AM (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.50 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!