
प्रदेश की भाजपा सरकार दे रही हैं जनकल्याणकारी कार्यों को प्राथमिकता – योगेश तिवारी
प्रदेश की भाजपा सरकार दे रही हैं जनकल्याणकारी कार्यों को प्राथमिकता – योगेश तिवारी
सरदा में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए किसान नेता योगेश तिवारी
बेमेतरा – विधानसभा के ग्राम सरदा में दो दिवसीय गुरु घासीदास जयंती एवं भव्य मंडाई महोत्सव कार्यक्रम में भाजपा किसान नेता बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर गुरु घासीदास की पूजा अर्चना कर किसान नेता ने क्षेत्र वासियों की खुशहाली व समृद्धि की कामना किया। इस अवसर पर किसान नेता ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु के बताएं मार्ग पर चलकर खुशहाल छत्तीसगढ़ का सपना साकार होगा। प्रदेश की भाजपा सरकार जनकल्याणकारी कार्यों को प्राथमिकता दे रही है। जिसमें मुख्य रूप से गरीबों को आवास देना, उज्जवला योजना के अंतर्गत 500 रुपए में गैस सिलेंडर देना, मातृत्व वंदन योजना के अंतर्गत सालाना 12 हजार रुपए देना, प्रदेश के किसानों से 3100 रुपए में धान की खरीदी समेत अन्य कार्य शामिल हैं। इस अवसर पर जनक राम धीवर सरपंच सरदा, चिन्ता कोशले उपसरपंच, धरम दास बंजारे भंडारी, मोहनदास बंजारे, डॉक्टर हरिश्चंद कोसले, मंगनी भारती, भारत कोसले, बलराज बंजारे, मनोज कोसले, सतीश बंजारे, गाजू कोसले, परमेश्वर भारती, करम दास कोसले, लक्ष्मण कोसले, संतकुमार बंजारे, परेठा बंजारे, गंगाप्रसाद भारती, अमरजीत कोसले, बिरेंद्र भारती, हरिशंकर तुरकाने, राकेश मिर्जा, राकेश बंजारे, मनीष बारले, महेंद्र बंजारे, मुकेश कोसले, विजय कोसले, युवराज कोसले, उकेश कोसले, बिजेंद्र बंजारे, दबंग मार्कण्डेय, रणवीर कॉलर, करण बंजारे, नागराज कोसले, शिवदास कोसले, शिकंदर बंजारे,आत्मा बंजारे, राज बंजारे, विनोद कोशले आदि उपस्थित थे।