
7 ट्रेनी IPS को फील्ड ट्रेनिंग के लिए मिली पोस्टिंग, आकाश शुक्ला को मिली रायपुर में पोस्टिंग… देखें पूरी लिस्ट
रायपुर। 2021 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के IPS अफसरों की हैदराबाद पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग पूरी हो गयी है। जिसके बाद अब छत्तीसगढ कैडर के 7 अफसरों को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में फील्ड ट्रेनिंग के लिए पोस्टिंग दी गयी है। नई पोस्टिंग के बाद ये नव चयनित अधिकारी अब IG, ADG व SP रैंक के स्तर के अधिकारियों की निगरानी में पुलिसिंग के गुर सीखेंगे।
होम कैडर के IPS आकाश कुमार शुक्ला को फील्ड ट्रेनिंग के लिए रायपुर में पोस्टिंग दी गयी है। उनके मेंटर आईजी अजय यादव और ट्रेनर SSP प्रशांत अग्रवाल होंगे। वहीं चिराग जैन को पोस्टिंग सरगुजा में दी गयी है, जहां उनके मेंटर आईजी रामगोपल गर्ग होंगे, जबकि ट्रेनर एसपी भावना गुप्ता होंगी। उसी तरह अमन कुमार रमन कुमार झा को बिलासपुर में फील्ड पोस्टिंग मिली है। उनके मेंटर आईजी बीएल मीणा और एसपी ट्रेनर संतोष कुमार सिंह होंगे। रविंद्र कुमार मीणा को बस्तर में पोस्टिंग मिली है, उनके मेंटर आईजी सुंदरराज पी होंगे, जबकि ट्रेनर एसपी जितेंद्र मीणा होंगे।
रोहित कुमार शाह को कोरबा में पोस्टिंग मिली है, जिनके मेंटर एडीजी प्रदीप गुप्ता होंगे, जबकि एसपी ट्रेनर उदय किरण होंगे। उदित पुष्कर को रायगढ़ ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है, उनके मेंटर एडीजी विवेकानंद सिन्हा होंगे, जबकि एसपी ट्रेनर सदानंद कुमार होंगे। वहीं उमेश प्रसाद गुप्ता को दुर्ग भेजा गया है, उनके मेंटर आईजी आनंद छाबड़ा और एसपी ट्रेनर अभिषेक पल्लव होंगे।


 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









